
आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज में चला स्वच्छता पखवारा सफाई अभियान
थानेदार अलिशा कुमारी व मुखिया बंदना बारूई ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद) : आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज में मंगलवार को सरकार के योजनानुसार स्वच्छता पखवारा सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी व राजगंज मुखिया बंदना बारूई ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में थानेदार, मुखिया, सभी शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने विद्यालय परिसर व इंटर कॉलेज से राजगंज चौक तक सफाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामानन्द पासवान, पंकज कुमार, सहायक शिक्षक सुबोध कुमार, राकेश कुमार, अफाजुद्दीन अंसारी, पूनम श्रीवास्तव, श्रीनिवास कुमार माहथा, आरती कुमारी, सदस्या सबिया बानो, रीना देवी, विजय अग्रवाल वार्ड सदस्य, पवन कुमार सी आर पी आदि उपस्थित थे। इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से विद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। यह अभियान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने में भी सफल रहा।