शहर की प्रमुख हस्तियों को भाजपा नेता शालिनी वैश्कियार ने भेंट की तिरंगा

0
IMG-20220805-WA0001

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा के लिए शहर की प्रमुख हस्तियों को भाजपा नेता शालिनी वैश्कियार ने तिरंगा भेंट किया। साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के ध्वजारोहण हेतु जितना ज्यादा संदेश वे अपनी ओर से समाज के लोगों को दे सकें दें ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो आह्वान है कि आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में हर भारतीय के घर में तिरंगा फहरना चाहिए यह सोच सफल हो पाए।

इन विशिष्ट लोगों में अलग अलग धर्म, सम्प्रदाय, व्यापार एवं सामाजिक तथा शैक्षणिक संगठन के लोग शामिल थे।

जिन प्रमुख हस्तियों को तिरंगा भेंट किया गया उनमें
उद्योगपति द्वय डा. गुणवंत सिंह मोंगिया व अमरदीप सलूजा, रोटरी क्लब आफ गिरिडीह के अध्यक्ष डा. आजाद, लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के अध्यक्ष अशोक बगेड़िया, दिनेश खेतान, ध्रुव संथालिया, सुभाष इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी के निदेशक विजय सिंह, सीए विकास खेतान, प्रदीप डालमिया, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, प्रदीप अग्रवाल, प्राचार्य शालिनी सलमपुरिया एवं चैंबर आफ कामर्स के सचिव प्रमोद कुमार शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *