
बंदगांव प्रखंड के पिछड़ेपन को करेंगे दूर: जोबा माझी
डीजे न्यूज, बंदगांव: सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने रविवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड में लगभग दो किमी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। इस सड़क को बंदगांव प्रखंड के सिंदूरीबेड़ा पंचायत अंतर्गत सियांकेल गांव के चुटिया टोली से लतर टोला तक बनाया जाएगा। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से इसका निर्माण किया जाना है। इसके अलावा एक हजार फीट नाली का भी निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि बंदगांव प्रखंड विकास के मामले में पिछड़ा जरूर है, लेकिन यहां के पिछड़ेपन को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि यहां दो नये पुल का निर्माण कराया जाएगा, इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही डिग्री कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा ताकि यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना नहीं पड़े।
विधायक जगत माझी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आपकी जो भी समस्या हो उससे अवगत कराते रहे, ताकि समय पर उसका निदान किया जा सके। मौके पर ग्रामीणों ने सांसद और विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। शिलान्यास के मौके पर सिंदूरीबेड़ा पंचायत की मुखिया सीमा चांपिया, सहायक अभियंता अमर रवि दास, राजेंद्र चम्पिया, सियाकेल के मुंडा अमोस लोमगा, कुलडा के मुंडा निर्मल हापतगाड़ा, मोजेस लोमगा, जवान बोदरा, पीटर बोदरा, ज्योतिष बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।