दानापुर में नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट खिलाड़ियों को समर्पित 

Advertisements

दानापुर में नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट खिलाड़ियों को समर्पित 

डीजे न्यूज, हाजीपुर : दानापुर स्थित व्ही.एन.शर्मा इन्स्टीच्युट में नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का उदघाटन रविवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक  छत्रसाल सिंह एवं पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान ब्लैक टीम व व्हाइट टीम के बीच  प्रदर्शनी मैच खेला गया। जीएम ने  दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात टीम ब्लैक एवं टीम व्हाइट के खिलाड़ियों ने एक जबरदस्त रोमांचक मैच खेलकर उपस्थित अधिकारियों का मन मोह लिया। रोमांचक मुक़ाबला में टीम व्हाइट ने 24 प्वाइंट अर्जित कर मैच की विजेता बनी,जबकि निर्धारित अवधि में टीम ब्लैक 22 प्वाइंट अर्जित कर 02 प्वाइंट से पिछड़कर उपविजेता बनी। जीएम ने विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मौके पर अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  जयंत कुमार चौधरी सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top