
जामताड़ा में भारतीय सेना की वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा में तिरंगा यात्रा समिति के तत्वाधान में आयोजित एक भव्य तिरंगा यात्रा में भारतीय सेना की वीरता और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण का सम्मान किया गया। यह यात्रा जामताड़ा नगर स्थित सुभाष चौक से माँ चंचला चौक तक निकाली गई, जिसमें नगर के सभी देशभक्त शामिल हुए।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
इस तिरंगा यात्रा का आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में किया गया था, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 अड्डों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। इस ऑपरेशन में सैकड़ों आतंकी मारे गए थे।
वक्ताओं के विचार
सुमित शरण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है।
अनूप राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान एयरवेज को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था, जिससे पाकिस्तान सेना घबरा गई और युद्ध रोकने की नाक रगड़ने लगी।
निवास मंडल ने कहा कि पाकिस्तान सेना द्वारा बार-बार आतंकियों को भेजकर हिंदुस्तान को अस्थिर करने की कोशिश की जाती है, लेकिन हर बार भारतीय सेना द्वारा गहरा चोट दिया जाता है।
माधव चंद्र महतो ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाकर पूरा हिंदुस्तान को वीरता का एहसास दिलाया है।
तिरंगा यात्रा का महत्व
कमल गुप्ता ने बताया कि तिरंगा यात्रा वीर सैनिकों के शौर्य को सम्मान देने की एक छोटी सी कोशिश है। संजय अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना केवल हमारी सीमाओं की ही रक्षा नहीं करती, बल्कि देशवासियों के आत्मविश्वास और गौरव का भी रक्षा करती है। आभा आर्या ने कहा कि सेना की वीरता और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण हर भारतीय को गौरव से भर देता है¹।
आयोजन में शामिल प्रमुख लोग
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय परशुरामका, दुबराज मंडल, मितेश शाह, दिलीप हेमब्रम, सुकुमणि हेमब्रम, सुरेश राय, महेन्द्र मंडल, किरण बेसरा, सुकुमार सरखेल, मनोज गोस्वामी, बबिता झा, प्रदीप राउत, कुणाल सिंह, संतोष सिंह, आकाश साव, भूपेश गुप्ता, राकेश पाल, संजीव दुबे, जीतेन्द्र सिंह, अनूप दास, ब्रजेश राउत, जीत दुबे, सचिन सेन सहित सैकड़ों देशभक्त मौजूद थे।