
यूपी के एडीजीपी व उनकी पत्नी ने मां विंध्यवासिनी की ज्योत गोविंदपुर की टीम को सौंपा
माता रानी का ज्योत अपने गांव गोविंदपुर के निवासियों को सौंपना मेरे लिए सौभाग्य : एसके भगत
गोविंदपुर पहुंचने पर नागरिकों ने ज्योत की आरती उतारी, जगत जननी मां दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूरा इलाका भक्तिमय
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : जगत जननी मां दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के विंध्याचल से माता रानी की ज्योत लाई गई। मंदिर समिति के आग्रह पर गोविंदपुर बाजार निवासी एवं उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके भगत एवं उनकी धर्मपत्नी शेफाली भगत पुलिस मुख्यालय लखनऊ से विंध्याचल पहुंचे। एडीजीपी ने पूजा-अर्चना के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर से ज्योत लेकर गोविंदपुर से गई टीम के हवाले किया। एडीजीपी भगत ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि माता रानी का ज्योत अपने गांव गोविंदपुर के निवासियों को सौंप रहे हैं। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा में अपना गांव नहीं पहुंच पाने पर खेद जताया और मां विंध्यवासिनी से पूरे गोविंदपुर के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने जगत जननी मंदिर निर्माण व ज्योत ले जाने के लिए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। ज्योत लाने गई टीम का नेतृत्व कर रहे बलराम प्रसाद साव, बलराम अग्रवाल व राजा दास ने नवरात्र में विंध्याचल में भारी भीड़ के दौरान समय देने और माता रानी का ज्योत सुलभता से प्रदान करने के लिए एडीजीपी भगत का आभार प्रकट किया। देर शाम माता का ज्योत लेकर टीम जगत जननी मंदिर पहुंची। यहां आयोजन समिति के सदस्यों एवं गोविंदपुर के नागरिकों ने ज्योत की आरती उतारी। यहां भी पूजा-अर्चना की परंपरा का निर्वाह किया गया। शनिवार को ज्योत एवं देवी विग्रह का नगर भ्रमण कराया जाएगा। देवी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार को जोत मंदिर में स्थापित की जाएगी, जो अनवरत जलती रहेगी। प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन बनारस के पंडितों ने वेदी पूजन, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास आदि अनुष्ठान कराए। शाम में सुरेंद्र ठाकुर की टीम ने भक्ति जागरण प्रस्तुत किया। टीम ने देवी का एक से एक भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंदिर संस्थापक शंभूनाथ अग्रवाल एवं नंदलाल अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जीटा अध्यक्ष अमितेश सहाय आदि शामिल हुए। इस अवसर पर गोविंदपुर पूर्वी मुखिया झूमा मुखर्जी, पश्चिमी मुखिया ममता देवी, किशन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, आनंद जायसवाल, बाबू भगत, संजय साव, जितेश भगत , अनूप साव, जग्गू साव, बबलू बिस्टू, अमल दत्ता, प्रशांत दास, सुरेश भगत, भोला गुप्ता, दिनेश मंडल, कीरिटी भूषण रुज, सुभाष घाटी, शिशिर भगत, बमबम साव, दुबई दत्ता, शत्रुघ्न साव, गोविंद राय नीरज विश्वकर्मा, राजू राय, उज्जवल साहा आदि मौजूद थे।