गिरिडीह अधिवक्ता संघ की जनरल बॉडी बैठक में जमकर हंगामा 

Advertisements

गिरिडीह अधिवक्ता संघ की जनरल बॉडी बैठक में जमकर हंगामा 

आय-व्यय का हिसाब नहीं देने को लेकर संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महासचिव और कोषाध्यक्ष को घेरा, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू ने इस्तीफे की पेशकश की  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला अधिवक्ता संघ जनरल बॉडी की बैठक शुक्रवार को हंगामेदार रही। अधिवक्ता संघ भवन में हुए इस बैठक में हालाकि अधिवक्ताओं की उपस्थिति कम थी। महासचिव चुन्नुकांत ने कहा कि मुद्दा मॉर्निंग कोर्ट का नहीं होना था। साथ ही गर्मी के दिनों में वेकेशन भी मुद्​दा था। साथ ही अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दे उठाने की बात कही गई थी। संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू ने मुद्दे पर सहमति जताने के बाद दूसरे मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि नयी कार्यकारिणी को बने बीस महीने हो चुके हैं। अब तक आय व्यय का कोई हिसाब नहीं दिया गया है। आम सदस्य चुने प्रतिनिधियों से सवाल करते हैं। उपाध्यक्ष होने के बावजूद बार-बार आय-व्यय का हिसाब मांगने पर नहीं मिलता है। उन्होंने अपना त्यागपत्र अध्यक्ष को देते हुए कहा कि एक माह के अंदर आय व्यय का हिसाब नहीं दिया गया तो इसे स्वीकार करें। इस पर अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा दस दिनों के अंदर कोषाध्यक्ष हिसाब दें ,फिर बार कौंसिल के नामित ऑडिटर से ऑडिट कराया जाएगा।

सचिव प्रशासन ने माइक लेकर महासचिव को बताया सच क्या है 

बैठक कुछ देर में हंगामेदार हो गई। महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि हिसाब किताब सब हुआ है। इसे लेकर ऑडिट भी कराया गया है। इस पर विरोध जताते हुए सचिव प्रशासन दशरथ प्रसाद ने महासचिव से माइक लेकर कहा सब झूठी बातें हैं। आप जब से महासचिव बने हैं उसी समय से वे सचिव प्रशासन हैं।साल 2018 से अब तक बार काउंसिल के ऑडिटर से ऑडिट नहीं कराया गया है। उन्होंने उपाध्यक्ष की बातों का समर्थन करते हुए कहा कार्यकारिणी के निर्णय को कोषाध्यक्ष नहीं मानते हैं। वही अधिवक्ता कामेश्वर यादव ने कहा कि चुनाव को लेकर यह जीबी आईवश है। सतीश कुंदन ने भी मॉर्निंग कोर्ट नहीं होने देने का ठिकरा कार्यकारिणी पर फोड़ा। कहा कार्यकारिणी किस हैसियत से चीफ जस्टिस को मेमोरेंडम दी थी ,उसके पहले जीबी की बैठक जरूरी थी। वहीं कुछ अधिवक्ताओं ने बैठने में होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया। साथ ही बिना अनुमति के टाइपिस्ट को बार एसोसिएशन में बैठाने का विरोध किया गया। जीबी बैठक में में अगले सोमवार को पेन डाउन हड़ताल की घोषणा की गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top