वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य : डॉ. फादर जोश

Advertisements

वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य : डॉ. फादर जोश

लातेहार के संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ में रक्तदान शिविर

डीजे न्यूज, लातेहार : संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूथ रेड क्रॉस, नेशनल सर्विस स्कीम (राष्ट्रीय सेवा योजना), कार्मेल हॉस्पिटल, सदर अस्पताल, महुआडांड़ और जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार के सहयोग और समन्वय से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है, इसलिए रक्तदान मानवता के हित में करना अनिवार्य है।”

शिविर का संचालन

शिविर के संचालन के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, जिसमें सदर अस्पताल लातेहार के विभिन्न अनुभवी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी तथा कार्मेल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. जोशिया और लैब टेक्नीशियन सिस्टर एलिन शामिल थे। इस शिविर को सफल बनाने के लिए ब्लड बैंक लातेहार के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह और अमरेंद्र कुमार का भी सहयोग रहा।

महाविद्यालय के ट्रेजरर डॉ. फादर लियो और असिस्टेंट प्रोफेसर शेफाली प्रकाश ने सबसे पहले अपना रक्त दान कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात काफी संख्या में सभी विभागों के प्रोफेसर्स और विद्यार्थियों ने एक-एक करके निश्चित होकर अपना रक्त दान किया। कुल 33 यूनिट रक्त दान किया गया।

शिविर में शामिल लोग

शिविर में स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रतिनिधि, प्रशिक्षित एएनएम, जीएनएम और लैब टेक्नीशियन शामिल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों और प्रोफेसर्स तथा अन्य सभी कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top