विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव में किया योजनाओं का शिलान्यास

Advertisements

विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव में किया योजनाओं का शिलान्यास

डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला एवं नकटी में करोड़ों रुपये की लागत से सड़क, गार्डवाल और पुलिया का शिलान्यास रविवार को विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास तीव्र गति से किया जा रहा है और ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

विकास कार्यों का शिलान्यास

विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव प्रखंड के नकटी में सड़क और कराईकेला पंचायत के आहार बांध में गार्डवाल और पुलिया का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। ये कार्य डीएमएफटी द्वारा कराए जाएंगे। विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में बंदगांव प्रखंड में और कई योजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा और कई सड़कों तथा पुल-पुलियों का निर्माण कराया जाएगा।

ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

विधायक ने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन और मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने विधायक का स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

उपस्थित अतिथि

शिलान्यास समारोह में जीप सदस्य बसंती पूर्ति, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, रंजीत मंडल, सुनिल लागुरी, अरूप चटर्जी, शिव शंकर महतो, बाबूराम बानरा, दुम्भी सुरीन, श्री गोप, साधु बोदरा, दुलाल सेन, पहलवान महतो, महेश साहू समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top