
सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से हलकट्टा के ग्रामीण परेशान
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लटानी पंचायत अंतर्गत हलकट्टा गांव में गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क चौड़ीकरण कार्य कर रही कंपनी के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा है कि कंपनी की लापरवाही के कारण गांव आने-जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे खुदे पड़े हैं और निर्माणाधीन पुलिया का मुहाना बंद होने से बारिश का पानी जमा हो रहा है।
ग्रामीणों की परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि गड्ढों में कीचड़ जमा होने से दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और कई बार वे गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कंपनी से मांग की है कि वे जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराएं और पुलिया का मुहाना खोलें ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी न हो।
ग्रामीणों का विरोध
ग्रामीणों का कहना है कि अगर कंपनी ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से भी मांग की है कि वे कंपनी पर कार्रवाई करें और सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएं।