Advertisements

सिंदूरपुर पहुंचे भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, राणा मुखर्जी के परिजनों को बंधाया ढांढस
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : सिंदूरपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता राणा मुखर्जी के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धर्मजीत सिंह शनिवार को सिंदूरपुर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
धर्मजीत सिंह ने कहा कि राणा मुखर्जी एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिनकी कमी समाज को हमेशा खलेगी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर भाजपा नेता बेंगू ठाकुर, विश्वजीत मुखर्जी, बिरंचि सिंह, राजा मुखर्जी सहित कई लोग मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने राणा मुखर्जी के अकस्मात निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।