
शैलेश का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन, गांव और परिवार में खुशी की लहर
डीजे न्यूज, महुआडांड़,लातेहार : प्रखंड मुख्यालय के रामपुर निवासी प्रेम कुमार यादव के सुपुत्र शैलेश कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों और गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है।
संत जोसेफ उच्च विद्यालय के छात्र शैलेश की इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षक प्रेम कुमार यादव के छोटे बेटे शैलेश ने कड़ी मेहनत और लगन से इस परीक्षा की तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि शैलेश ने स्व-अध्ययन और अपने बड़े भाई-बहन की मदद से इस परीक्षा की तैयारी की और सफलता प्राप्त की।
गांव के लोगों का कहना है कि शैलेश उनके गांव का पहला बच्चा है, जिसने जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की है। उसकी सफलता से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। परिजनों और शिक्षकों ने भी शैलेश की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उसे शुभकामनाएं दी हैं।
शैलेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपने बड़े भाई-बहनों को दिया है। गांववालों ने उम्मीद जताई कि शैलेश आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त कर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन करेगा।