
सड़क हादसे में मृत महिला के परिजनों से मिली भाजपा की टीम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : गोविंदपुर स्थित जीटी रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बलियापुर के सरिसकुंडी गांव की अनीता देवी की मौत हो गई। इस घटना में उनके पति जग्गू टुडू भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में चल रहा है।
भाजपा नेताओं की शोक संवेदना
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता धरणीधर मंडल और ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर के नेतृत्व में एक टीम सरिसकुंडी गांव पहुंची। उन्होंने परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उनके साथ शैलेंद्र मंडल, बसंत ठाकुर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा की मांग
गौरतलब है कि गोविंदपुर जीटी रोड पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और सड़क सुरक्षा के उपाय करने चाहिए।