
दोनों समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर ग्रामीणों की सहमति से संपूर्ण हल निकाले प्रशासन : भाकपा माले
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) :
दलांगी लेवरा प्रकरण में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने की साजिश करने वालों की भाकपा माले ने कड़ी निंदा की है। बिरनी में भाकपा माले पार्टी कार्यालय में मंगलवार शाम को बिरनी स्थाई कमिटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती मनाने और 16 अप्रैल को पार्टी के प्रखंड सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सांगठनिक योजना बनाई गई।
दलांगी लेवरा प्रकरण की पृष्ठभूमि
दलांगी लेवरा में रविवार को रामनवमी त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की साजिश की गई। इस प्रकरण में स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के बीच दोनों समुदाय को बैठाकर रामनवमी जुलूस के रास्ते को लेकर एक सप्ताह पहले सहमति बन गई थी। दोनों समुदाय ने लिखित हस्ताक्षर किए और प्रशासनिक पत्र बनाकर आदेश भी निर्गत हुआ था। अखबार में भी सहमति का प्रकाशन हुआ था।
भाकपा माले की मांग
भाकपा माले ने प्रशासन से मांग की है कि वह सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले ताकतों पर कठोर कार्रवाई करे और दोनों समुदाय के बीच आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल बनाकर ग्रामीणों की सहमति से संपूर्ण हल निकाले। भाकपा माले ने यह भी मांग की है कि प्रशासन किसी राजनीतिक दबाव में न आए और अफवाह फैलाने वाले ताकतों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करे।
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य मुस्तकीम अंसारी, प्रखंड कमिटी सचिव असरेस तुरी, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर शरण दास, राम विलास पासवान, इजराइल अंसारी, मुंशी विश्वकर्मा, विष्णुदेव वर्मा, असगर अली, राम सहाय यादव आदि उपस्थित थे।