
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने में जिला प्रशासन का करें सहयोग : एसडीओ
भड़काऊ गतिविधियों से बचें, नियमों का करें पालन – सभी को मिली शुभकामनाएं
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन गिरिडीह पूरी तरह सतर्क और तैयार है। इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्रीकांत या विस्पुते ने अनुमंडलवासियों से आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द के साथ पर्व को मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पर्व धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द का भी प्रतीक है, अतः इसे शांति और नियमों का पालन करते हुए मनाएं।
सुरक्षा और सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था:
एसडीओ ने बताया कि बिजली, पानी, पुलिस बलों की तैनाती, मजिस्ट्रेट के बीच जैकेट वितरण समेत सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मीडिया प्रतिनिधियों को टी-शर्ट वितरण, नियंत्रण कक्ष की सक्रियता और तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
डीजे और भड़काऊ गतिविधियों पर सख्ती
विस्पुते ने दोहराया कि माननीय उच्च न्यायालय, रांची और राज्य सरकार के आदेशानुसार जुलूसों में डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। कोई भी अश्लील, भड़काऊ गतिविधि या अफवाह फैलाने का प्रयास करता है, तो तत्काल जिला प्रशासन या स्थानीय थाना को सूचित करें। कंट्रोल रूम नंबर 9693143157 या 100/112 पर भी जानकारी दी जा सकती है।
स्वच्छता और यातायात नियमों का पालन जरूरी
एसडीओ ने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, जिससे किसी को भी असुविधा न हो। उन्होंने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि गिरिडीह जिला प्रशासन हर परिस्थिति में सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।