रामनवमी को लेकर गिरिडीह में कड़ी सुरक्षा, ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

Advertisements

रामनवमी को लेकर गिरिडीह में कड़ी सुरक्षा, ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

उपायुक्त ने जिलेवासियों से की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रामनवमी पर्व को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। त्योहार को सौहार्द और शांति के साथ संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे प्रशासन व सभी समुदायों के साथ मिलकर भाईचारे व आपसी समन्वय के साथ त्योहार मनाएं।

उन्होंने बताया कि जिला, अनुमंडल, प्रखंड व थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें सभी समुदायों व प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद किया गया है। साथ ही उच्च न्यायालय व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था में ये हैं खास बातें:

सभी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी से की जाएगी।

शोभायात्रा मार्ग का सैनिटाइजेशन व बैरिकेडिंग कर ली गई है।

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।

24×7 कंट्रोल रूम एक्टिव रहेगा – किसी भी आपात स्थिति में 100/112 या कंट्रोल रूम नंबर 9693143157 पर संपर्क करें।

डीजे और आपत्तिजनक गानों पर पूर्ण प्रतिबंध

उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि माननीय उच्च न्यायालय, रांची के निर्देश के तहत डीजे बजाने पर पूर्ण रोक रहेगी। अश्लील या भड़काऊ गानों पर सख्त कार्रवाई होगी।

अन्य आवश्यक तैयारियां भी पूरी

बिजली, पानी, रोशनी, अग्निशमन, यातायात, नगर निगम और स्वास्थ्य विभागों को भी अलर्ट पर रखा गया है। 06 अप्रैल को ड्राई डे घोषित किया गया है।

उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी असामाजिक गतिविधि या अफवाह दिखे तो नजदीकी थाना या प्रशासन को तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता और सतर्कता के साथ काम कर रहा है ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top