रामनवमी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने  किया फ्लैग मार्च

Advertisements

रामनवमी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने  किया फ्लैग मार्च

डीजे न्यूज, धनबाद: रामनवमी को लेकर शुक्रवार शाम जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। समाहरणालय से शुरू होकर फ्लैग मार्च सिटी सेंटर, बेकारबांध, पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक, बिरसा मुंडा चौक, बैंक मोड़, जेपी चौक, धनसार पहुंचा। धनसार से बस्ताकोला, एना, कतरास मोड़ झरिया, इंदिरा चौक, हनुमान गढ़ी, भागा, फुसबंगला, जियलगोरा, पाथरडीह, लोदना मोड़, जोरापोखर, सुदामडीह, चासनाला, सिंदरी, बलियापुर, कलियासोल, कालुबथान, पंचेत, चिरकुंडा, गलफरबाड़ी, मुगमा, मैथन, निरसा बाजार, गोविंदपुर, सरायढेला स्टील गेट, हीरापुर होते हुए गुजरा। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि जिले में चिन्हित 90 संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त बल के साथ सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने सभी अखाड़ा समितियों को निर्धारित मार्ग में परिवर्तन नही करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीजे नहीं बजाने के साथ जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी नहीं करने की चेतावनी भी दी है। अनुशासनहीनता करने और शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी बात कही। उन्होंने कहा कि रामनवमी को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। त्योहार में कोई खलल ना पड़े इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में रामनवमी को देखते हुए दो हजार से भी ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वहीं उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने लोगों से शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों तथा सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था  नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय  शंकर कामती, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाख़ला के साथ कई अंचल निरीक्षक, विभिन्न थाना के प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top