पुलिस जुल्म के खिलाफ लड़ाई तेज करें : आनंद महतो, बलियापुर में विभूति महतो के शहादत दिवस पर निकली मशाल जुलूस, श्रद्धांजलि सभा 

Advertisements

पुलिस जुल्म के खिलाफ लड़ाई तेज करें : आनंद महतो, बलियापुर में विभूति महतो के शहादत दिवस पर निकली मशाल जुलूस, श्रद्धांजलि सभा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर में बुधवार की शाम स्वर्गीय विभूति महतो के शहादत दिवस पर विशाल मशाल जुलूस के साथ विभूति मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभूति मैदान में स्थापित स्वर्गीय महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

तत्पश्चात विभूति मैदान से निकाली गई मशाल जुलूस में शामिल लोगों ने बलियापुर थाना द्वार होते हुए बलियापुर बाजार के विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया। जुलूस में शामिल लोग “पुलिस जुल्म बंद करो”, “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” आदि नारे लगा रहे थे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाकपा माले के पोलीत ब्यूरो सदस्य पूर्व विधायक आनंद महतो ने वर्ष 1991 में बलियापुर थाना परिसर में स्व विभूति महतो की शहादत की घटना का विस्तार ढंग से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चलंत जन वितरण दुकान पर पुलिस की मनमानी का ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर पुलिस ने मनमानी ढंग से ग्रामीणों के साथ जुल्म ढाहते हुए गोलियां चला दी, जिससे विभूति महतो पुलिस की गोली का शिकार हो गए।

पुलिस जुल्म के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आह्वान

महतो ने कहा कि आज भी पुलिस का रवैया इस तरह है, इसका विरोध होना चाहिए। उन्होंने पुलिस जुल्म के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आह्वान किया।

वक्ताओं में आनंद महिपाल, भोरा पासवान, सुरेश प्रसाद, लालमोहन महतो, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, सीमा देवी, सागर मंडल आदि थे। सभा का संचालन देवाशीष पांडे एवं गणेश महतो कर रहे थे।

स्वर्गीय महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण

स्वर्गीय महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण का शुरुआत स्वर्गीय महतो की पत्नी कुसुम देवी एवं पूर्व विधायक आनंद महतो से हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे जिन्होंने स्वर्गीय महतो को अपनी श्रद्धांजलि दी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top