
आरोपित गया जेल, लड़की सीडब्ल्यूसी को सौंपी गई
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी युवक को शुक्रवार को पूर्वी टुंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि लड़की को बाल कल्याण समिति (CWC) के संरक्षण में रखा गया है।
घटना 17 मार्च की है, जब पूर्वी टुंडी के एक गांव की नाबालिग आदिवासी लड़की को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत अंतर्गत मरीचोटांड़ गांव के 20 वर्षीय युवक राहुल मरांडी शादी की नीयत से भगाकर ले गया था। अगले दिन लड़की की मां ने पूर्वी टुंडी थाना में युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई।
प्राथमिकी के आधार पर पुलिस लगातार आरोपी और लड़की की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान मामले को सुलझाने के लिए पंचायती कराने की कोशिश भी की गई, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण पंचायती नहीं हो सकी।
पुलिस के दबाव में थाने पहुंचा आरोपी
पुलिस की लगातार दबिश के चलते शुक्रवार को आरोपी युवक राहुल मरांडी लड़की को लेकर खुद ही पूर्वी टुंडी थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया।
थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, लड़की का 164 का बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया के तहत उसे सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में रखा गया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।