
गिरिडीह जिले में हैं 20,78,919 वोटर, थर्ड जेंडर की संख्या 12
1200 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों को समीप के अन्य केंद्रों में शिफ्ट किया जा सकता है
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल तक मांगा सुझाव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आगामी चुनावों को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और विभिन्न निर्वाचन प्रक्रियाओं पर चर्चा हुई।
मतदाता सूची, बी.एल.ए. नियुक्ति और डुप्लीकेट EPIC पर चर्चा
बैठक में मतदाता सूची में दावा/आपत्ति, मतदाता संख्या, डुप्लीकेट EPIC नंबर, तथा बी.एल.ए. (Booth Level Agent) की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सभी दलों के प्रतिनिधियों को फॉर्म 6, 6A, 6B,7और 8 के संबंध में जानकारी दी गई और बताया गया कि आवश्यक दस्तावेजों के साथ मतदाता स्वयं ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए ये लिंक साझा किए गए :
1. https://voters.eci.gov.in/
2. https://voterportal.eci.gov.in/
3. Voter Helpline Mobile App (Android/iOS)
गिरिडीह जिले के मतदाता आंकड़े
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 20,78,919 होने की जानकारी दी। बताया कि इसमें
पुरुष मतदाता – 10,61,370
महिला मतदाता – 10,17,537
थर्ड जेंडर मतदाता – 12
जेंडर रेशियो – 959
मतदान केंद्रों का पुनर्गठन और डुप्लीकेट EPIC सुधार
बैठक में बताया गया कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को समीप के अन्य केंद्रों में शिफ्ट किया जा सकता है। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ERO नेट में सुधार किया जा रहा है, जिससे डुप्लीकेट EPIC नंबर को चिन्हित कर उसकी समस्या का समाधान किया जा सकेगा।
राजनैतिक दल 30 अप्रैल तक दे सकते हैं सुझाव
बैठक में यह भी बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल तक निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सुझाव देने का अवसर दिया है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के लिए समय-समय पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की जाए।