
पटना-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा पटना-आनंद विहार स्पेशल के कोच संयोजन में बदलाव
डीजे न्यूज, हाजीपुर : पटना और सीएसएमटी, मुंबई के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 22359/22360 पटना-सीएसएमटी-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा पटना और आनंद विहार के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना स्पेशल के कोच संयोजन में बदलाव किया जा रहा है। अब इन दोनों ट्रेनों के वर्तमान कोच संयोजन में एक साधारण श्रेणी का कोच जोड़ा जा रहा है जिसके उपरांत कुल कोचों की संख्या 21 से बढ़कर 22 हो जाएगी। गाड़ी सं. 22359/22360 पटना-सीएसएमटी-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव पटना से 26 मार्च, 2025 से तथा सीएसएमटी, मुंबई से 28 मार्च, 2025 से प्रभावी होगा। इसी तरह गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना स्पेशल के कोच संयोजन में बदलाव पटना से 30 मार्च, 2025 से तथा आनंद विहार से 31 मार्च, 2025 से प्रभावी होगा।