
पीरटांड़ में मिर्च पाउडर डालकर व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये की लूट
डुमरी से बैंक में पैसा जमा करने गिरिडीह जा रहे थे, रास्ते में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र में एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है। मंगलवार शाम दुधनिया और कुम्हरलालो मोड़ के बीच जंगल में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित उमेश मंडल, जो डुमरी थाना क्षेत्र के खरखो मोड़ में सीमेंट व्यवसायी हैं, अपने दुकान से बैंक में पैसे जमा करने गिरिडीह जा रहे थे। जब वे जंगल के बीच पहुंचे, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। अपराधियों ने पहले आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया और फिर डिक्की में रखे बैग से डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस जंगल में पहले भी हो चुकी हैं लूट की घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जंगल में लूट की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। बावजूद इसके, इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। घटना के बाद व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।