
पति नशे में करता था मारपीट, पत्नी ने गला घोंटकर की हत्या, फिर फंदे से लटका दिया शव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा हुआ है, जहां पति की शराब की लत और मारपीट से तंग आकर पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
कैसे हुआ खुलासा?
शनिवार सुबह मिथलेश कुमार नामक युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआत में मृतक की पत्नी कुमकुम देवी ने दावा किया कि उसका पति नशे का आदी था और तनाव में रहता था। उसने बताया कि शुक्रवार रात को खाना खाकर पति सोने चला गया, लेकिन सुबह दरवाजा नहीं खुला तो उसने अंदर जाकर देखा कि वह फांसी पर लटका हुआ था।
पुलिस को हुआ शक, सच्चाई आई सामने
पुलिस को आत्महत्या की इस कहानी पर संदेह हुआ। जब उन्होंने मृतक के पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। शक गहराने पर पुलिस ने कुमकुम देवी से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने सच उगल दिया। कुमकुम देवी ने कबूल किया कि उसका पति मिथलेश आए दिन शराब के नशे में उससे मारपीट करता था, जिससे तंग आकर उसने उसे मारने की साजिश रची। शुक्रवार रात जब मिथलेश नशे में धुत होकर घर आया और उसने पत्नी के साथ फिर से मारपीट की, तो गुस्से में कुमकुम ने उसे खत्म करने का फैसला कर लिया। जब वह गहरी नींद में था, तो कुमकुम ने पहले उसका गला दबाया, फिर अपनी साड़ी से फंदा बनाकर उसे लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या लगे।
आरोपी पत्नी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या में कोई और शामिल था या नहीं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग घरेलू हिंसा के इस भयावह अंत को लेकर चर्चा कर रहे हैं।