जनसमस्याओं को लेकर गोलबंद हो रहे कराईकेला के ग्रामीण

Advertisements

डीजे न्यूज, बंदगांव(चक्रधरपुर) : कराईकेला पंचायत के नंदपुर गांव में मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक पूर्व वार्ड सदस्य लक्ष्मण मेलगांड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है, लेकिन गांव का नलकूप खराब है, जिससे लोगों को पेयजल में काफी दिक्कतें होगी। उन्होंने जल्द से जल्द नलकूपों की मरम्मत करने की मांग की। इसके अलावा, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बहुत सारे गरीब व्यक्ति हैं, लेकिन उनके आवास नहीं बन पाए हैं। उन्होंने लोगों को चिन्हित कर उन्हें अबुआ आवास उपलब्ध कराने की मांग की। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में बिजली की काफी समस्या है, और लोगों को सही ढंग से बिजली नहीं मिल पाती है।

बैठक में ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाए, जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ मिल पाए। लक्ष्मण मेलगांडी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बीडीओ और मुखिया से मांग की जाएगी, जिससे जल्द से जल्द समस्या का निदान हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top