
प्रधान व सहायक शिक्षक पर गबन और मनमानी का आरोप, डीएसई ने किया शो-कॉज
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : उमवि करपरदारडीह के प्रधान शिक्षक और सहायक शिक्षक पर ग्रामीणों ने एक लाख 32 हजार रुपये के गबन और स्कूल संचालन में मनमानी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
डीएसई ने जारी किया स्पष्टीकरण नोटिस
शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने दोनों शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों ने प्रबंधन समिति के पुराने और नए सदस्यों को अंधकार में रखकर राशि का गबन किया।
एमडीएम में भी अनियमितता का आरोप
ग्रामीणों ने स्कूल में मिड-डे मील (MDM) संचालन में भी गड़बड़ी की शिकायत की है। उनका कहना है कि बच्चों को सही मात्रा में भोजन नहीं दिया जाता और स्कूल संचालन में शिक्षकों द्वारा मनमानी की जाती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।