सनसाइन पब्लिक स्कूल कराईकेला के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

Advertisements

सनसाइन पब्लिक स्कूल कराईकेला के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

डीजे न्यूज, बंदगांव(चाईबासा) : कराईकेला पंचायत स्थित सनसाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव सह स्थापना दिवस समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मनसा महतो, अंगद महतो, डॉ. पूर्ति एवं बसंत महतो मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने कहा कि “गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा होता है। विद्यार्थी अपने शिक्षकों का सम्मान करें और कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।” उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों की सराहना की और छात्रों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया।

विद्यालय के सचिव जितेंद्र महतो ने कहा कि “सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी है। बिना उद्देश्य के मंजिल पाना कठिन होता है। प्रत्येक विद्यार्थी को लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए और अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए।” उन्होंने विद्यालय की पांच साल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने लोकगीत, नृत्य, नाटक और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा, विद्यालय में आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

नए भवन का शिलान्यास

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने विद्यालय के नए भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर राजाराम महतो, सचिव जितेंद्र महतो, प्रिंसिपल शक्तिसेन मंडल, ज्ञानसेनी मिश्रा, हेमलता दास, कंचन साहू, रिंकी कुमारी, छवि नायक, निकिता सारंगी, गायत्री प्रधान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top