निदेशक अभिषेक के जन्मदिन पर श्री लंगटा बाबा स्टील में रक्तदान शिविर, 105 यूनिट रक्त संग्रह

Advertisements

निदेशक अभिषेक के जन्मदिन पर श्री लंगटा बाबा स्टील में रक्तदान शिविर, 105 यूनिट रक्त संग्रह
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
श्री लंगटा बाबा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में रविवार को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 105 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। यह आयोजन कंपनी के निदेशक अभिषेक कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया, जिन्होंने स्वयं रक्तदान कर इस शिविर की शुरुआत की।

 

शिविर में फैक्ट्री के 100 से अधिक कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा, “रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंदें किसी का जीवन बचा सकती हैं। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान करना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में थैलीसीमिया से पीड़ित कई बच्चों को हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है, ऐसे में यह शिविर एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पहल है।
शिविर में रेड क्रॉस गिरिडीह के चेयरमैन अरविंद कुमार ने उपस्थित होकर आयोजन की सराहना की और टफकॉन परिवार का आभार जताते हुए कहा, “यह संग्रहित रक्त कई जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। समाज के अन्य संगठनों को भी इस तरह के स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन में आगे आना चाहिए।”

इस

अवसर पर कंपनी के निदेशक सूरज गुप्ता, डॉ सोहेल अख्तर, हिमांशु कुमार सहित कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं ब्लड बैंक से जुड़े अनेक लोग मौजूद रहे। आयोजन के दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और जलपान की व्यवस्था की गई थी।
यह शिविर समाज सेवा के प्रति टफकॉन समूह की प्रतिबद्धता और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, जो आने वाले समय में और भी लोगों को प्रेरित करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top