मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन

Advertisements

मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन

डीजे न्यूज, धनबाद: अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनके निजी सचिव बाबूभाई ने दी। उन्होंने बताया कि असरानी पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के कारण  मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार दोपहर लगभग 3.30 बजे  उनका निधन हुआ।
मुंबई के सांताक्रूज़ इलाक़े के शास्त्री नगर स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जहां उनके परिवार के सदस्य समेत क़रीबी लोग मौजूद थे।
असरानी 84 साल के थे। उनका जन्म साल 1941 में जयपुर में हुआ था। उनकी पैदाइश से लेकर स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई जयपुर में ही हुई थी।
असरानी बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक हैं, जो पाँच दशकों से भी अधिक समय से सक्रिय हैं और 350 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्हें फिल्म शोले में जेलर की भूमिका के लिए जाना जाता है।असरानी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 1960 के दशक में की थी।
उनकी पहली फिल्म 1967 में “हरे कांच की चूड़ियां” थी  जिसमें उन्होंने एक छोटा किरदार निभाया था।
उन्हें असली पहचान मिली 1970 के दशक में, ख़ास तौर पर फिल्म “शोले” (1975) में उनके जेलर वाले हास्य किरदार से हुआ जो आज भी बेहद मशहूर है।
हाल ही में उन्होंने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की ख़ास सिरीज़ “कहानी ज़िंदगी की” में अपने करियर और जीवन से जुड़े कई क़िस्से साझा किए थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top