Advertisements



मोहित की घातक गेंदबाजी से स्टार क्लब विजयी 
डीसीए सुपर डिवीजन लीग : एलीट ग्रुप
डीजे न्यूज, धनबाद : मोहित राय की घातक गेंदबाजी के बदौलत आज डीसीए सुपर डिवीजन लीग एलीट ग्रुप के एक मैच में स्टार क्लब ने आईसीसीएसए को 41 रनों से हरा दिया।
नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में 145 रन बनाए प्रशांत ने 24, अनुराग सिंह ने 35 एवं स्पर्श त्यागी ने 35 रन बनाए। आईसीसीएसए की ओर से आर्यमान लाला ने 48 रन देकर तीन तथा जीशान अली ने भी तीन विकेट लिया। जवाब में आईसीसीएसए की टीम 22 ओवर में मात्र 104 रन बनाकर आउट हो गई । विवेक ने 26 एवं सावन ने 28 रनों को योगदान किया। स्टार क्लब की ओर से मोहित राय ने घातक गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर तीन विकेट लिया, जबकि चंदन शर्मा एवं नीतिश सिंह ने दो-दो विकेट लिए।