मनीष ने बढ़ाया गिरिडीह का मान, इंडियन ओलिंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड में दिखाई प्रतिभा की चमक

Advertisements

मनीष ने बढ़ाया गिरिडीह का मान, इंडियन ओलिंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड में दिखाई प्रतिभा की चमक

डीजे न्यूज, गिरिडीह : फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला, गिरिडीह के छात्र मनीष रंजन ने इंडियन ओलिंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स (IOQM)परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कक्षा 9 के छात्र मनीष रंजन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। विज्ञान और गणित विषयों में गहरी रुचि रखने वाले मनीष ने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यह सफलता हासिल की है।
संस्थान का योगदान सराहनीय
फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला के शिक्षकों ने मनीष की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई। नियमित मार्गदर्शन, अभ्यास और प्रोत्साहन के कारण मनीष ने यह उपलब्धि हासिल की।
छोटे शहर से बड़ी उपलब्धि
मनीष की इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर लगन और मेहनत हो तो सीमित संसाधनों में भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनकी कामयाबी से गिरिडीह के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
संस्थान परिवार ने दी शुभकामनाएं
फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला के निदेशक और शिक्षकों ने मनीष रंजन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top