महाविद्यालय में अब समय पर कराई जाएगी यूनिवर्सिटी एग्जाम : डॉ. दिनेश कुमार

Advertisements

महाविद्यालय में अब समय पर कराई जाएगी यूनिवर्सिटी एग्जाम : डॉ. दिनेश कुमार

नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया संत जेवियर्स महाविद्यालय का दौरा

डीजे न्यूज, लातेहार : नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय को स्थायी संबद्धता प्रदान करने के उद्देश्य से कॉलेज का अवलोकन और निरीक्षण किया।

कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश, आइक्यूएसी संचालक शशि शेखर, असिस्टेंट प्रोफेसर सिस्टर चंद्रोदय, डॉ. फादर समीर टोप्पो, डॉ. फादर राजीप तिर्की, फादर लियो, शिक्षक प्रतिनिधि जफर इक़बाल, डॉ. प्यारी कुजूर, रोस एलिस बारला द्वारा गुलदस्ता और शॉल प्रदान करके किया गया।

महाविद्यालय की उपलब्धियां

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर एमके जोश ने कुलपति को महाविद्यालय की उपलब्धियों और सफलताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय 2011 में स्थापित हुआ था और तब से लेकर अब तक यह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु क्रियाशील और प्रयत्नशील रहा है। महाविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इसकी उत्कृष्टता को देखते हुए नैक के द्वारा सर्वोत्तम ग्रेड A+ से नवाज़ा जा चुका है।

कुलपति का संदेश

कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने अपने संदेश में कहा कि अब से महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी एग्जाम समय पर कराई जाएगी, जिससे विद्यार्थियों के भविष्य को संवारा जा सके। उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियों और सफलताओं को देखते हुए कहा कि स्थाई संबद्धता और ऑटोनॉमस स्टेट्स प्राप्त करने के लिए यह महाविद्यालय पूर्ण रूप से योग्य है।

अवलोकन और निरीक्षण

कुलपति ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, लैब, लाइब्रेरी, सभागार, स्टाफ हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, कॉमन रूम, जिम्नेशियम, एनएसएस ऑफिस, स्किल डेवलपमेंट सेल, कैंटीन का अवलोकन और निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय की बेहतर अवसरंचना से संतुष्ट हुए।

एग्जिट मीटिंग

एग्जिट मीटिंग के दौरान कुलपति ने महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर्स से मुलाकात की और उनसे व्यक्तिगत रूप से उनका परिचय लिया। अंत में उन्होंने महाविद्यालय के स्थाई संबद्धता हेतु आश्वासन प्रदान किया और ऑटोनमॉस स्टेट्स हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top