
मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना : हुचुकटाड टोला के लोगों को नहीं मिल रहा पानी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : करमाटांड़ पंचायत स्थित हुचुकटाड टोला के निवासी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। दो साल पहले मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फेज 2 के तहत 250 से अधिक घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया था, लेकिन अभी तक गांव में योजना का पानी नहीं पहुंचा है।
ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल धनबाद के अधीक्षण अभियंता को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने भीषण गर्मी को देखते हुए गांव में योजना का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
विधायक की मांग
सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने भी मामले पर त्वरित कदम उठाने की मांग विभाग से की है। झारखंड में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है¹।
क्षेत्र पंचायत की भूमिका
क्षेत्र पंचायतों को जल पर कर लगाने का अधिकार है, जिससे वे पेयजल और सिंचाई के लिए योजनाएं बना सकती हैं। लेकिन इन योजनाओं के क्रियान्वयन में अक्सर समस्याएं आती हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है।