मध्यस्थता केंद्र ने 35 मामलों में 28 मामलों का किया त्वरित निष्पादन                   

Advertisements

मध्यस्थता केंद्र ने 35 मामलों में 28 मामलों का किया त्वरित निष्पादन                   

डीजे न्‍यूज, धनबाद : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा), धनबाद द्वारा एकदिवसीय मेडिएटर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशानुसार, अवर न्यायाधीश सह सचिव, डालसा राकेश रोशन ने 27 मेडिएटर्स को प्रशिक्षण दिया।

वादियों के लिए सुलह-समझौते की प्रक्रिया को बनाएं अधिक प्रभावी : सचिव डालसा

प्रशिक्षण के दौरान सचिव, डालसा राकेश रोशन ने मेडिएटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य वादी और प्रतिवादी पक्षों को त्वरित न्याय दिलाना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि न्यायालय में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो सके।

पांच दिवसीय विशेष ड्राइव में 28 मामलों का निष्पादन

सचिव ने जानकारी दी कि हाल ही में आयोजित पांच दिवसीय स्पेशल ड्राइव के तहत कुल 35 मामलों को मध्यस्थता केंद्र में भेजा गया था, जिनमें से 28 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। यह सफलता मेडिएटर्स की कुशलता और मध्यस्थता प्रक्रिया की प्रभावशीलता को दर्शाती है।

मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से विवादों का समाधान होगा तेज

उन्होंने कहा कि मेडिएशन को बढ़ावा देकर विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है, जिससे लंबित मामलों की संख्या में कमी आएगी।

इस प्रशिक्षण शिविर में मेडिएटर्स, विधिक विशेषज्ञों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top