Advertisements

बीटीएम मालकेरा में नव-साक्षरों के लिए परीक्षा रविवार को
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बीटीएम उच्च विद्यालय मालकेरा में रविवार यानी 23 मार्च को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंर्तगत नव-साक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एन आईओएस) के तत्वावधान में यह परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक होगी। परीक्षा में उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षर हुए नव-साक्षरों के साथ-साथ वैसे नव साक्षर सम्मिलित हो सकते है, जो साक्षरता केन्द्रों में साक्षर हुए अथवा वैसे ड्रापआउट वयस्क जिनके पास साक्षर होने का प्रमाण नहीं है। साथ ही रसोईया, विद्यालय प्रबंध समिति के नवसाक्षर सदस्य, माता समिति के सदस्य आदि भी शामिल हो सकते हैं।