
मंत्रोच्चार से गूंज उठा दिगंबर जैन मंदिर
डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया के दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को मैत्रीमंत्र, शाश्वत मंत्र, णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। विश्व का कल्याण, सारे जग में शांति की कामना के लिए आयोजित धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ श्री जी का जलाभिषेक के साथ हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने सामूहिक पूजा अर्चना में भाग लिया। मंगलाष्टक और दीप प्रज्ज्वलन, सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। तत्पश्चात माता पद्मावती जी के जयंती के उपलक्ष्य पर माता पद्मावती की गोद भराई, पूजा अर्चना व श्रृंगार किया गया। मौके पर पाना देवी जैन, विमला जैन, नीलम जैन, ममता जैन , सोनिया जैन, सिंपल जैन, रेखा जैन, निशा जैन, महक जैन, विशाखा जैन, दीक्षा जैन, अशोक चौधरी, मंजिता सिंह, सुनील सिंह, रवि केशरी, बेबी देवी, रवि अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल कुमार जैन, हीरा लाल जैन, राजेश जैन, महेश जैन, मनीष जैन, विकाश जैन आदि उपस्थित थे।