
डीसी ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीजे न्यूज, धनबाद: डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान पोषण रथ जिले के सुदूरवर्ती इलाकों का भ्रमण करेगा और बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर विशेष ध्यान देने, पोषण ट्रैक्टर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार करने, समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने सहित ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल, अंडा व अन्य पौष्टिक चीज शामिल करने के लिए जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
इसके बाद उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका द्वारा लगाए गए पोषण स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी को भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वास्थ्य प्रदान करने, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर पर सही पोषण का संदेश पहुंचाने, इस अभियान को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने तथा सही पोषण से देश रोशन करने की शपथ दिलाई।
मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला समाज पदाधिकारी अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद के अलावा सभी प्रखंड की सीडीपीओ सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका मौजूद थे।