कराईकेला लवली प्ले स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने नृत्य-गीत से मोहा मन 

Advertisements

कराईकेला लवली प्ले स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने नृत्य-गीत से मोहा मन 

डीजे न्यूज, बंदगांव(चक्रधरपुर) : लवली इंग्लिश मीडियम प्ले स्कूल कराईकेला में रविवार को वार्षिक उत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई और अधिवक्ता अनिल महतो शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत “स्वागत है दिल से आपका, तशरीफ आप जो लाए” पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक और चुटकुले प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। खासतौर पर “गुलाबी सरारा” गीत पर बच्चों के नृत्य ने अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने कहा कि लवली इंग्लिश मीडियम प्ले स्कूल बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिसका लाभ निश्चित रूप से छात्रों को मिलेगा। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की रुचियों को पहचानें और उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें।

विद्यालय के निदेशक सपन कुमार महतो ने सभी अतिथियों को बैच और बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के सफल प्रतिभागियों और शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, एक विद्यार्थी को विद्यालय की ओर से निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुखिया मिथुन गागराई, अरूप चटर्जी, शिवशंकर महतो, रंजीत मंडल, साधु प्रधान, मीना महतो, प्रधानाध्यापिका यमुना गागराई, रूपम गोप, पूनम महापात्रा, पूनम महतो, माधुरी महतो, शांति गागराई, सुनीता महतो, रीता महतो समेत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top