बलियापुर में निकली भव्य कलश यात्रा 

Advertisements

बलियापुर में निकली भव्य कलश यात्रा

चैत्र नवरात्र के शुभारंभ एवं श्री श्री 108 श्री पांच दिवसीय रामचरितमानस ज्ञान यज्ञ के अवसर पर हुआ आयोजन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : चैत्र नवरात्र के शुभारंभ एवं श्री श्री 108 श्री पांच दिवसीय रामचरितमानस ज्ञान यज्ञ के अवसर पर रविवार को बलियापुर स्थित कुम्हार टोला में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर सिंदूरपुर जोड़िया में सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों ने कलश में जल भरने के पश्चात गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली, जो बलियापुर बाजार समेत कई टोलों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई।

इसी क्रम में शिवपुर गांव में मारुति नंदन यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर भी कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों ने दामोदर नदी से जल भरकर गांव के विभिन्न टोलों का भ्रमण किया। पंडित श्यामल मुखर्जी के नेतृत्व में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की गई।

इस पावन अवसर पर भाजपा नेत्री तारा देवी, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मनीष मित्तल, मुखिया विजय गराय समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं शिवपुर में हरे कृष्णा महतो, माधव बावड़ी, शशिधर महतो, विकास बावड़ी, कमल बावड़ी समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया।

यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्ति भाव से भरे माहौल में नवरात्र की शुभ शुरुआत हुई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top