Advertisements

कोर्ट के आदेश पर कारू के दो दुकानों की सील खुली
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बीते माह खरखरी में हुए बवाल के बाद मामले के आरोपित कारू यादव के बड़ा तालाब के पास स्थित रितु मार्ट कांप्लेक्स की तीन दुकानों को सील कर दिया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को तीन में से दो दुकान रितु मार्ट ग्रोसरीज तथा विवेक गैलेक्सी को खोला गया। इस दौरान दंडाधिकारी रघुवंश कुमार भारती और मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे। सभी की मौजूदगी में कारू की बेटी ऋतु कुमारी को दुकानों की चाभी सौंप दी ग ई। बता दें कि 9 जनवरी 2025 को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर हिंसक झड़प हुई थी। मामले में 13 प्राथमिकी दर्ज हुई थी।