
कांग्रेस व इंटक के दिग्गज नेता एनपी सिंह बुल्लू नहीं रहें
गिरिडीह के बनियाडीह स्थित आवास पर ली अंतिम सांस, क्षेत्र में शोक की लहर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कांग्रेस व इंटक के दिग्गज नेता एनपी सिंह बुल्लू का रविवार की सुबह गिरिडीह के बनियाडीह स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इसके कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। एनपी सिंह क्षेत्र में बुल्लू बाबू के नाम से प्रसिद्ध थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके सीसीएल के बनियाडीह स्थित आवास पर समर्थकों का जुटान शुरू हो गया है।
बुल्लू बाबू गिरिडीह जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके थे। इंटक के वह राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी थे। मजदूर राजनीति एवं ट्रेड यूनियन एक्ट के वह जानकार थे। स्वभाव के वह धनी थे। सभी दलों के लोग उनका सम्मान करते थे। प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू व जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बुल्लू बाबू के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि बुल्लू बाबू का नहीं रहना कांग्रेस व इंटक के लिए बड़ी क्षति है।