
कीर्तन नृत्य ने श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध
बलियापुर के कोनारटाड़ में अखंड हरि कीर्तन शुरू, उमड़े श्रद्धालु
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र में तीन दिवसीय अखंड हरी कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से भव्य रूप से हुई। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कीर्तन में पहुंचे मूल गायक तारा साधन मिश्रा के प्रवचनों को सुनने के लिए भक्तों की बड़ी संख्या में जुटान हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अजीत धीवर और सूरज बावरी की रंगदल टीम द्वारा प्रस्तुत कीर्तन नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति से भक्तगण काफी रोमांचित नजर आए और पूरे भक्ति भाव से कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में 16 आन कमेटी के सदस्य एवं नवयुवक मंडली पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन होकर अखंड कीर्तन में शामिल हो रहे हैं और पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है।