बलियापुर के पांडेडीह बड़ा तालाब के रास्ते की समस्या सुलझी, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Advertisements

बलियापुर के पांडेडीह बड़ा तालाब के रास्ते की समस्या सुलझी, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

गैरमजरूआ जमीन को चिन्हित कर वहां से रास्ता बनाने की सीओ ने की घोषणा 

डीजे न्यूज, सिंदूरपुर, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र के सिंदूरपुर पंचायत स्थित पांडेडीह बड़ा तालाब तक पहुंचने के रास्ते की समस्या का समाधान हो गया है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को पंचायत के पूर्व मुखिया समीर मुर्मू और देवाशीष पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल बलियापुर के अंचल अधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार सिंह से मिला और रास्ते की समस्या के निदान के लिए स्मार पत्र सौंपा।

इस मामले में सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने भी हस्तक्षेप करते हुए अंचल अधिकारी से जल्द समाधान की पहल करने को कहा। ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ प्रवीण कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक नेहा सिंह, अंचल अमीन अंगद पंडित और अन्य अधिकारियों के साथ सिंदूरपुर बड़ा तालाब पहुंचे। उन्होंने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या को समझा।

गैरमजरूआ जमीन से रास्ते का समाधान

अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि तालाब तक पहुंचने का रास्ता पहले रैयती जमीन से होकर जाता था, लेकिन हाल ही में वहां लोगों ने घर बना लिए, जिससे रास्ता बाधित हो गया था। इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों ने तालाब के पास स्थित गैरमजरूआ जमीन को चिन्हित कर वहां से रास्ता बनाने का निर्णय लिया।

ग्रामीणों में खुशी

सीओ द्वारा रास्ते की समस्या का त्वरित समाधान किए जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर पूर्व मुखिया समीर मुर्मू, नुनु लाल हेमराम, देवाशीष पांडे समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस त्वरित निर्णय के लिए आभार जताया और कहा कि अब तालाब तक जाने में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top