झारखंड में बनेंगे चार ग्लास ब्रिज, हेमंत सरकार ने दी मंजूरी

Advertisements

झारखंड में बनेंगे चार ग्लास ब्रिज, हेमंत सरकार ने दी मंजूरी

डीजे न्‍यूज, रांची : झारखंड सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार ग्लास ब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है। ये ग्लास ब्रिज पतरातू, दशम फॉल और नेतरहाट में बनाए जाएंगे। सरकार ने इसके निर्माण से संबंधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए कंसलटेंट के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नेतरहाट में दो ग्लास ब्रिज बनाए जाएंगे—एक मैगनोलिया प्वाइंट पर और दूसरा कोयल व्यू प्वाइंट पर। वहीं, अन्य दो ब्रिज पतरातू घाटी के व्यू प्वाइंट और दशम फॉल में बनाए जाएंगे। इन चारों ब्रिज का निर्माण दो अलग-अलग पैकेजों में किया जाएगा। पहले पैकेज के तहत नेतरहाट के दोनों ब्रिज और दूसरे पैकेज में पतरातू और दशम फॉल के ब्रिज शामिल होंगे।

पथ निर्माण विभाग को मिली जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने इन चारों ग्लास ब्रिज के निर्माण की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को सौंपी है। यह विभाग डीपीआर तैयार करने और कंसलटेंट के चयन की प्रक्रिया को पूरा कर रहा है। कंसलटेंट, डीपीआर निर्माण के साथ-साथ इन ब्रिजों से संभावित राजस्व संग्रह का भी आकलन करेगा।

पर्यावरण का रखा जाएगा विशेष ध्यान

ग्लास ब्रिज के निर्माण के दौरान पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इनका निर्माण वनों और वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाए बिना हो। इसके लिए विस्तृत अध्ययन किया जाएगा और डीपीआर में इसे शामिल किया जाएगा।

ग्लास ब्रिज का डायमेंशन

चौड़ाई: 3 मीटर

लंबाई: 45 मीटर

रेलिंग की ऊंचाई: 1.2 मीटर

डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन ग्लास ब्रिजों के बनने से झारखंड के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top