जीएम ने किया पटना-डीडीयू एवं डीडीयू-गया रेलखंड का निरीक्षण

Advertisements

जीएम ने किया पटना-डीडीयू एवं डीडीयू-गया रेलखंड का निरीक्षण

डीजे न्यूज, हाजीपुर: महाप्रबंधक  छत्रसाल सिंह ने पटना-डीडीयू एवं डीडीयू-गया-किऊल रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया।

महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने बक्सर स्टेशन में यात्री सुविधा, साफ-सफाई, पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस क्रम में महाप्रबंधक ने डीडीयू यार्ड का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने परंपरागत आईआर लाइन के डीएफसीसी लाइन से जुड़ाव के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने न्यू गंजख्वाजा से न्यू चिरैला पौथू स्टेशन तक डीएफसीसी लाइन पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया।

साथ ही सासाराम-डेहरी ऑन सोन-गया रेलखंड का भी महाप्रबंधक ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता अपने-अपने क्षेत्राधिकार में उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top