
गुलमोहर एकादश ने शिव प्लाजा इलेवन को 59 रनों से हराया
डीसीसीसी प्रीमियर लीग
डीजे न्यूज, धनबाद : रूद्र शर्मा के शानदार शतक की बदौलत गुलमोहर एकादश ने सीसीडबलूओ मैदान में चल रहे डीसीसीसी प्रीमियर लीग एक मैच में शिव प्लाजा इलेवन को 59 रनों से हरा दिया।
इस मैच में गुलमोहर एकादश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 281 रन बनाए। रूद्र शर्मा ने 15 चौके की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली । आयुष गुप्ता ने 55, रोनित मंडल ने 51 तथा आदित्य शेखर ने 29 रन बनाए। शिव प्लाजा की ओर से एकलव्य सिंह ने दो तथा असराज और अमन ने एक विकेट लिए। जवाब में शिव प्लाजा की टीम 222 रन ही बना सकी। एकलव्य सिंह ने 83, एडविक
यादव ने 40 , अंश राज ने 27 तथा रोहित रंजन ने 24 रन बनाए ।गुलमोहर की ओर से आयुष गुप्ता ने तीन तथा रिधान चौरसिया ने दो विकेट लिए। रूद्र शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।