
गिरिडीह जिला प्रशासन मुहर्रम पर्व को लेकर अलर्ट मोड में फ्लैग मार्च निकाल कर
शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुहर्रम पर्व को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रामनिवास यादव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आमजनों को सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, थाना प्रभारी (मुफस्सिल, पचंबा, टाउन) सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी अनुमंडल व थाना स्तर पर भी फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।
डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। शांति समिति की बैठकें सभी स्तरों पर आयोजित की जा चुकी हैं। जुलूस के लिए निर्धारित रूट की ड्रोन, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। आवश्यक स्थलों पर बैरिकेडिंग की गई है और जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहेगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि शांति और भाईचारा गिरिडीह की पहचान है, और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में आम नागरिकों की भूमिका अहम है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सादी वर्दी में भी निगरानी टीम को तैनात किया गया है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते ने सभी से अपील की कि पर्व को धैर्य, संयम और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि जुलूस सिर्फ निर्धारित मार्गों पर ही निकाले जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाए।
प्रशासन ने जिलेवासियों से एकजुट होकर शांति बनाए रखने और त्योहार को उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की है। गिरिडीह जिला प्रशासन ने विश्वास दिलाया है कि सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तत्पर है।