धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी और वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़

Advertisements

धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी और वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़

डीजे न्यूज, धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार और साइबर अपराध रोकथाम पुलिस उपाधीक्षक के मार्गदर्शन में धनबाद पुलिस ने साइबर ठगी और अवैध वेश्यावृत्ति गिरोह का पर्दाफाश किया। गुप्त सूचना और प्रतिबिम्ब प्लॉटेड मोबाइल नंबर 9867337476 के आधार पर बरवड्डा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

 

ऑनलाइन ठगी और अवैध धंधे का पर्दाफाश

 

पुलिस ने पानी टंकी भितिया स्थित एक किराए के मकान में छापेमारी की, जहां से सिकंदर यादव (34 वर्ष), चंदन यादव (22 वर्ष) और विवेक साहू (28 वर्ष) को रंगे हाथों पकड़ा गया।

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी Skokka.in और अन्य अडल्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एस्कॉर्ट सर्विस (वैश्यावृत्ति) के नाम पर विज्ञापन देकर भोले-भाले ग्राहकों को ठगते थे। आरोपी पहले लोगों से संपर्क कर उन्हें अवैध सेवा देने का झांसा देते थे और फिर पैसे ठगकर ब्लैकमेलिंग व भयादोहन करते थे।

 

अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा

 

इस गिरोह के तार मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता तक फैले हुए हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी इन शहरों में वेश्यावृत्ति के दलालों से संपर्क कर संगठित रूप से इस अवैध धंधे को चला रहे थे।

 

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

 

धनबाद साइबर थाना में कांड संख्या-24/2024, दिनांक-27.03.2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

 

आरोपियों पर लगे आरोप:

 

भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023): धारा 318(4), 319(2), 338, 111(2)

 

अनैतिक व्यापार अधिनियम, 1956: धारा 4(2)(b), 5, 8(a)

 

आईटी एक्ट: धारा 66(C), 66(D), 67, 67(A)

 

दूरसंचार अधिनियम 2023: धारा 42(3)(e)

 

 

बरामद सामग्री:

 

मोबाइल फोन

 

सिम कार्ड

 

एटीएम कार्ड

 

नगद ₹50,000/-

 

 

छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी:

 

पु.नि. अक्षय कुमार राम (साइबर थाना, धनबाद)

 

पु.नि. उषा रानी (साइबर थाना, धनबाद)

 

पु.नि. विश्वजीत ठाकुर (साइबर थाना, धनबाद)

 

आ. 1553 अम्बुज कुमारी बाउरी

 

आ. 219 मोती रविदास

 

आ. 1100 लव कुमार

 

 

धनबाद पुलिस ने की जनता से अपील

 

धनबाद पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन ठगी और अडल्ट वेबसाइट के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की। यदि किसी को इस तरह के अपराध की जानकारी मिले, तो तुरंत साइबर थाना धनबाद या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

इस सफल कार्रवाई से साइबर ठगी और वेश्यावृत्ति के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जिससे ऑनलाइन अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top