Advertisements

डीसी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रै-मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। डीसी ने ईवीएम कक्ष का सील, वहां की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र सहित पूरे परिसर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रखरखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह एवं त्रै-मासिक वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है। साथ हीं जांच प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजा जाता है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा एवं अन्य संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।