दामोदर नदी के तेज बहाव में पांच युवक बहे तीन को बचाया गया, दो लापता

Advertisements

दामोदर नदी के तेज बहाव में पांच युवक बहे

तीन को बचाया गया, दो लापता

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को दामोदर नदी में स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। धनबाद-बोकारो फोरलेन स्थित तेलमोच्चो पुल के नीचे पांच युवक नदी की तेज धारा में बह गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो युवक अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
बाघमारा के भीमकनाली के पांचों युवक स्नान करने दामोदर नदी गए थे। स्नान के दौरान सभी पानी के तेज धारा की चपेट में आ गए और बहने लगे।


आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल हिम्मत का परिचय देते हुए पानी में उतर कर तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन सनी चौहान (21 वर्ष) और सुमित राय (18 वर्ष) नदी की लहरों में लुप्त हो गए।


घटना की सूचना पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश शुरू की।
तलाशी के दौरान एक शव बरामद किया गया है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं गोताखोरों की टीम नदी में लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
मौके पर मौजूद महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया कि लापता युवकों की खोज जारी है।
मुनीडीह से अतिरिक्त गोताखोरों की टीम बुलाई गई है और एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
लापता युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन घटनास्थल पर ही मौजूद हैं।

खबर पाकर धनबाद सांसद ढुलू महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे।  उन्होंने लापता युवकों की तलाश करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश उपायुक्त को दिया।
सांसद ने कहा कि रांची से एनडीआरएफ की टीम धनबाद के लिए रवाना हो चुकी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top