बस्ती के पास ओबी डंप किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश 

Advertisements

बस्ती के पास ओबी डंप किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

डीजे न्यूज, झरिया (धनबाद) :

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर बीएड कॉलेज और बंद कांटा घर के पीछे बस्ती के बगल में शुश्री आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ओबी डंप किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों से लगातार ओबी डंप किया जा रहा है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही उड़ते धूलकण से लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों  का कहना है कि डोम बस्ती के लोगों के विरोध के बाद डंपिंग पर रोक लगा दिया गया था। अब झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग से मात्र 300 मीटर दूर पर ओबी डंप किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रबंधन विरोधी नारेबाजी करते हुए लगातार विरोध कर रहे हैं । एक सप्ताह पूर्व भारी वाहनों को वापस भेज दिया गया था। बताते हैं कि एक पखवाड़े पूर्व लोदना प्रबंधन और शुश्री के अधिकारी भारी वाहनों में ओबी लोड कर डोम बस्ती के पीछे होते हुए डिगवाडीह 12 नंबर जवाहर लाल स्कूल, राजीव गांधी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तरफ गए थे। जैसे‌ ही एक वाहन से ओबी गिराया गया, हवा में गर्द गुब्बार फैल गया। इसके बाद दर्जनों ग्रामीणों ने अपने अपने बाल बच्चों के साथ परियोजना पहुंचे और विरोध शुरू किया। ग्रामीणों का कहना था कि बीसीसीएल की बहुत जमीन खाली पड़ी हुई है। उस तरफ ओबी नही गिराया जा रहा है। एक साजिश के तहत बस्ती को उजाड़ना चाहते हैं और भूलन बरारी जाने वाली सड़क मार्ग को ओबी से एक तरफ भर दिया गया है। दूसरी ओर बस्ती के ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती से सटा कर  ओबी गिराया जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि अगर ओबी डंपिंग के लिए जगह नहीं मिला तो आउटसोर्सिंग परियोजना का विस्तारीकरण संभव नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मूलभूत सुविधा मिलता नही है और बस्ती को उजाड़ा जा रहा है।

प्रबंधन परवेज आलम  का कहना है कि स्थानीय लोग डंपिग का विरोध कर रहे हैं। स्कूल के पीछे और  आसपास की जमीन बीसीसीएल की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top